ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या 

राधा की दोस्ती सुरेश से फेसबुक पर हुई जो बाद में प्यार मे बदल गई कुछ समय पश्चात दोनों लिव-इन में रहने लगे।अक्सर इनमे शराब के लिए रूपयो मांगने को लेकर झगड़े होते थे। पुलिस अब मामले की जांच कर रहे है। 

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24शहडोल।आजकल फेसबुक इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदल जाती इसके बाद विवाद और फिर प्रेम कहानी का अंत प्रेमी की हत्या से हुआ है, जिसमें प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी की गला घोंटकर हत्या की है।

 

क्या है पूरा मामला

जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र की संग्राम सिंह सफाई में निवासी राधा बाई (28) ने अपने प्रेमी सुरेश कुमार (32) के की हत्या किया है। पुलिस ने बताया कुछ समय से राधा और सुरेश लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। इनकी मुलाकात 2-3 साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत शुरु हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती होने के बाद प्रेम संबंध में बदल गई। उसके बाद दोनो धनपुरी थाना क्षेत्र पार्षद आनंद कचेर के बाड़े में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

- Install Android App -

पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच आए दिन झगड़े व कहासुनी होती थी। घटना वाली रात सुरेश कुमार ने राधिका से शराब पीने के लिए दो बार रुपए मांगे थे। वह शराब पीकर सोने के लिए चला गया। उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। राधा ने गुस्से में सुरेश का गला घोंट दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आई। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ आरोपी राधा को धनपुरी हिरासत ले लिया है।

 

इनका कहना है।

आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

  खेम सिंह पेंद्रो थाना प्रभारी धनपुरी