ब्रेकिंग
हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण...

आचार संहिता का उल्लंघन कर फरार हुए BJP विधायक,16 वाहन जब्त

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भाजपा विधायक की रैली में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए रैली में शामिल 16 वाहनों और एक डीजे वाहन को जब्त कर लिया है। चंदला विधायक आरडी प्रजापति शनिवार को अपने क्षेत्र में रथ पर सवार होकर काफिले के साथ प्रचार के लिए निकले थे। उनके काफिले में डीजे के साथ चार पहिया और भारी संख्या में दुपहिया वाहन भी शामिल थे। वहीं विधायक के नाम और उनकी तस्वीर छपी हुईं टी-शर्ट भी सरेआम लोगों को बांटी जा रही थी। इतना ही नहीं इस दौरान विधायक जिस रथ पर सवार होकर चल रहे थे उस पर भी पार्टी का चिन्ह और अन्य ऐसी सामग्रियां लगी हुई थी जो आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती है।वही इस मामले मे कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार आरडी प्रजापति ने रैली निकालने के लिए 7 वाहनों की अनुमति ली थी, लेकिन यहां सैकड़ों वाहन इस रैली में शामिल थे।  रैली के दौरान ही क्षेत्र में यूपी सीमाओं का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर-एसपी उसी क्षेत्र में थे। कलेक्टर एसपी को जैसी ही आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिली उन्होंने तहसीलदार आरके जोशी को कार्रवाई के लिए मौके पर रवाना किया। बाद में कलेक्टर-एसपी भी माैके पर पहुंचे।  इस दौरान विधायक तो रथ सहित फरार हो गए। प्रशासन ने मौके साथ भाजपा के झंडा के साथ 16 प्रचार वाहनों को जब्त कर लिया है।