नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। घरेलू बाजार एमसीएक्स से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स तक दोनों कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना हुआ है। ऊंचे स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग और वैश्विक संकेतों के बीच यह कमजोरी दर्ज की गई। घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के फरवरी वायदा की शुरुआत 31 रुपये की गिरावट के साथ 1,30,431 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हुई, जबकि पिछला बंद भाव 1,30,462 रुपए था। इस समय यह और फिसलकर 1,30,340 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो 122 रुपये की गिरावट को दर्शाता है। दिन के दौरान सोने ने 1,30,509 रुपए का उच्च और 1,30,233 रुपए का निम्न स्तर छुआ। इस वर्ष सोने के वायदा भाव ने अब तक 1,31,699 रुपए का उच्चतम स्तर बनाया है। चांदी के मार्च वायदा की शुरुआत भी नरमी के साथ 1,81,900 रुपए पर हुई, जो पिछले बंद स्तर 1,83,408 रुपए की तुलना में 1,508 रुपये कम है।
कारोबार के दौरान चांदी और टूटकर 1,81,386 रुपए प्रति किलो पर आ गई, जिसमें 2,022 रुपये की गिरावट शामिल है। इस दौरान इसका उच्च स्तर 1,81,900 रुपए और निम्न स्तर 1,80,974 रुपए रहा। साल के दौरान चांदी ने 1,84,743 रुपए प्रति किलो का उच्च स्तर दर्ज किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी में कमजोरी बनी रही। सोना विदेशी बाजार में 4,228.10 प्रति औंस पर खुला, जो पिछले बंद भाव 4,243 डॉलर से कम रहा। इस समय यह 4,239.30 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इस साल सोने का उच्चतम स्तर 4,398 डॉलर रहा है। दूसरी ओर, चांदी 58.76 डॉलर प्रति औंस पर खुली और गिरकर 58.38 डॉल्र पर पहुंच गई, जबकि इसका वार्षिक उच्च स्तर 59.61 डॉलर है।

