ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

‘कुछ कुछ होता है’ को पूरे हुए 20 साल, जश्न में शामिल हुए शाहरुख़, रानी, काजोल समेत ये सितारे

मुंबईः बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पंसद की जानें वाली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को आज 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर एक पार्टी का आयोजन किया गया है। इस पार्टी में ‘कुछ कुछ होता है’ के स्टारकास्ट शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी, काजोल और डायरेक्टर करण जौहर सब मौजूद हैं। यह एक हिंदी रोमांटिक ड्रामा है जो 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग 21 अक्टूबर 1997 को शुरू हुई थी। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था।

बता दें फिल्म को रिलीज हुए बेशक कई साल हो गए हैं मगर फिल्म के कुछ डायलॉग लोगों की जुबान पर आज भी रहते हैं। फिल्म के गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आए। फिल्म में संगीत जतिन-ललित ने दिया है।

- Install Android App -

आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस इंडिया ने ‘कुछ कुछ होता है’ को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया था। यह फिल्म 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही थी।

गौरतलब है कि फिल्म का कुल बजट 10 करोड़ था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 107 करोड़ रुपये रहा। सिर्फ यही नहीं, ‘कुछ कुछ होता है’ ने कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम किए। 44वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। सलमान खान और रानी मुखर्जी ने ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब हासिल किया था।