ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

Review: हंस-हंस कर आप भी हो जाएंगे लोटपोट जरुर देखने जाएं ‘Badhaai Ho’

बाॅलीवुड के जाने-माने अभिनेता हाेने के साथ-साथ सिंगर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ 19 की बजाय आज यानी 18 काे रिलीज हुर्इ। बता दें कि फिल्म में गजराज राव, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा और सुरेखा सीकरी भी अहम किरदारों को अदा किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना की लेडी लव के रोल में सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं। फिल्म हंसी के फुहारों से भरपूर हैं। शांतुन श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डियाल और ज्योति कपूर ने फिल्म की कहानी को बेहतर ढंग से लिखा है। फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा ने फिल्म को बड़ी ही खूबसूरती से बड़े पर्दे पर फिल्माया है। फिल्म को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिस्पांस मिले हैं। कौशिक परिवार की यह कहानी सेलेब्स के साथ ही दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही है।

- Install Android App -

डायरेक्टर अमित शर्मा ने निजी चैनल से बातचीत के दाैरान कहा, ‘मैं हमेशा से कॉमेडी फिल्म बनाना चाहता था। जिसके बाद मैं एक स्चुएशनल कॉमेडी फिल्म बनाने का विचार किया। आपको यह आइडिया फिल्म के ट्रेलर से पता चला होगा। हमने लोगों को हंसाने के लिए एक भी डायलॉग नहीं लिखा है।’ इसके अलावा नीना गुप्ता ने फिल्म को लेकर कहा, ‘हिंदी फिल्मों में किसी ने इस तरह ( बुजुर्ग महिला का प्रेग्नेंट होना) नहीं दिखाया है। यह एक खूबसूरत फिल्म है। फिल्म आपको हंसाती तो कभी रुलाती भी है। मैं हमेशा से एक मध्यमवर्गीय महिला का रोल अदा करना चाहती थी।’

इसके अलावा फिल्म में नीना गुप्ता जाे मिसेज कौशिक की भूमिका अदा कर रही हैं, उनके एक्सप्रेंशन्स कमाल के हैं। सुरेखा सीकरी ने जो दादी का किरदार निभाया है वह भी बेहद कमाल का है। सुरेखा सीकरी ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपए का बताया जाता है। अब देखना बेहद दिलचस्प हाेगा कि ये फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर अर्जुन-परिणिती की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड काे टक्कर दे पाती है या नही।