ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

भाजपा में एक और योगी की एंट्री, स्वामी परिपूर्णानंद ने ज्वॉइन की बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी में शनिवार को एक और योगी की एंट्री हुई। श्री पाठम् के प्रमुख स्वामी परिपूर्णानंद ने बीजेपी का दामन थाम लिया। वे नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि स्वामी परिपूर्णानंद को दक्षिण भारत का  योगी आदित्यनाथ माना जाता है और वहां के लोगों में उनकी अच्छी पकड़ है। माना जा रहा है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वह असुदद्दीन औवेसी के भाई के सामने मैदान में उतर सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद परिपूर्णानंद ने कहा कि मैं पार्टी में कर्मयोगी के रूप में शामिल हुआ हूं।
वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, स्वामी के पार्टी में आने से नई ऊर्जा का संचार होगा। परिपूर्णानंद ने कहा कि वो बीजेपी के सेवक के रूप में काम करेंगे और दक्षिण भारत में पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे। महीने की शुरूआत में ही स्वमी परिपूर्णानंद के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे और शनिवार को वे बीजेपी में शामिल हो गए।

- Install Android App -

बता दें कि हैदराबाद हाईकोर्ट ने इस साल अगस्त में स्वामी के 6 महीनों के तक शहर से बाहर रहने के आदेश को निलंबित कर दिया था। इससे उनका हैदराबाद आना संभव हो गया था। परिपूर्णानंद को 10 जुलाई से 6 महीने के लिए शहर से बाहर रहने का आदेश जारी किया था। उनके ऊपर कथित तौर पर अन्य समुदाय और उनके नेताओं को निशाना बनाकर उत्तेजक भाषण देने का आरोप था।

स्वामी परिपूर्णानंद को बीजेपी से इस समय व्यापक समर्थन मिल रहा है। बीजेपी ने स्वामी पर लगे प्रतिबंध का विरोध किया और सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस से इसे तुरंत रद्द करने की मांग की। इस बीच, वीएचपी और बजरंग दल ने भी राज्यभर में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किए थे और वो आदेश को निरस्त करने की मांग कर रहे थे। बता दें, तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं और परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।