ब्रेकिंग
हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण...

खामोश हो गया है दुनिया के बेस्ट मैच फिनिशर ‘माही’ का बल्ला

एक दौर था जब महेंद्र सिंह धोनी से गेंदबाज खासकर स्पिनर्स खौफ खाते थे। धोनी की लाजवाब बल्लेबाजी देखकर लगता था कि मानो ये सिर्फ सिक्सर्स जड़ने के लिए ही बने हैं, तभी दुनिया में इन्हें सिक्सर किंग की संज्ञा भी दी गई। धोनी की बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट फैन्स कहते थे, माही मार रहा है, लेकिन पिछली कई पारियों से उनका बल्ला खामोश चल रहा है, जिस कारण ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि खुद धोनी भी निराश हैं।

एशिया कप से खामोश चल रहा है धोनी का बल्ला

अपनी माइंड ब्लोइंग गेम के लिए जाने जाने वाले धोनी के लिए साल 2018 का एशिया कप अच्छा नहीं गया। वो बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। 6 मैचों की 4 पारियों में वो महज 77 रन ही बना सके। एशिया कप में उनका बल्लेबाजी औसत 19.25 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 62.09 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 36 रन रहा, जोकि उन्होंने फाइनल मुकाबले में बनाया था। पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ धोनी बिना खाता खोले ही आउट हुए थे। पूरे एशिया कप में धोनी ने सिर्फ 6 चौके लगाए थे और उनके बल्ले से कोई सिक्स नहीं निकला था।

18 मैचों की 12 पारियों में बनाए सिर्फ 252 रन

- Install Android App -

धोनी के पिछले 18 मैचों की 12 पारियों की अगर बात करें तो इन सभी पारियों में धोनी अपने बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें निराशा ही हाथ लगी। पिछली 12 पारियों में उन्होंने 25.20 की बल्लेबाजी औसत से सिर्फ 252 रन ही जोड़े। सबसे अहम बात ये रही कि इन पारियों में धोनी ना तो कोई शतक जड़ सके और ना ही कोई अर्धशतक। उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन रहा।

विंडीज के खिलाफ खेले 3 मैचों में भी बल्ला खामोश

विंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के 3 मैचों में धोनी का बल्ला खामोश ही रहा। 3 मैचों की 2 पारियों की अगर बात करें तो दूसरे वनडे में 27 गेंदों पर 13.50 की औसत से सिर्फ 20 रन ही बना पाए, वहीं तीसरे वनडे में वो 11 गेंदों पर महज 7 रन बनाकर की पवेलियन लौट गए। 3 मैचों की 2 पारियों के उनके स्कोर को अगर जोड़ दें वो मात्र 27 रन के साथ 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

खराब बल्लेबाजी फॉर्म के कारण टी-20 टीम से भी कटा पत्ता

विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और यही कारण हो सकता है खराब बल्लेबाजी फॉर्म के कारण टीम-20 टीम से उनका पत्ता काट दिया गया। हालांकि सेलेक्टर्स अपना बचाव करते हुए दूसरे विकटकीपर की तलाश और उन्हें परखने का हवाला देते नजर आए।