ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

धोनी को पता था वो बाहर होने वाले हैं, अब हुआ खुलासा

नई दिल्लीः विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को विंडीज आैर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से बाहर करने के बाद कई सवाल उठने लगे। सवाल यह कि क्या टीम से बाहर होना धोनी का अपना फैसला था या टीम मैनेजमेंट का। लेकिन अब इसका खुलासा हो गया कि धोनी को पता था कि वह बाहर होने वाले हैं आैर उन्होंने इस फैसले पर खुद सहमति जताई।

- Install Android App -

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘मैंने खुद इस बारे में धोनी से बात की थी और उन्होंने खुशी-खुशी इस बात को स्वीकार कर लिया था। मैंने उन्हें बताया कि हमें अब दूसरे विकेटकीपर की तलाश करनी चाहिए तो उन्होंने खुशी के साथ मेरी इस बात का समर्थन किया।’ उन्होंने कहा, ‘हम टीम के लिए दूसरे विकेटकीपर की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में ऋषभ हैं लेकिन दिनेश कार्तिक ने भी टी-20 में खराब प्रदर्शन नहीं किया है इसलिए दोनों को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में जगह मिली है।’

ऋषभ पंत युवा हैं और उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। उनके खेल से चयनकर्ता और बोर्ड दोनों ही प्रभावित हैं। इस वजह से उन्हें पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज के दौरान बतौर बल्लेबाज खेलने का मौका मिल गया इसके बाद उन्हें अब टी-20 टीम में भा जगह दी गई है।