ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

4th ODI: भारत की विंडीज पर बड़ी जीत, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज को 224 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत से मिले 378 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी विंडीज की पूरी टीम महज 36.2 ओवर में 153 रनों पर ही ढेर हो गई। पिछले मैच में 95 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर शाई होप इस बार बिना खाता खोले रन आउट हो गए। वहीं शिरमो हेटमायर 13 रन बनाकर चलते बने। विंडीज के लिए सिर्फ कप्तान जेसन होल्डर ही नाबाद 54 रनों की सर्वाधिक पारी खेल सके। तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3, कुलदीप यादव ने 3 आैर रविंद्र जडेजा भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले उपकप्तान रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 211 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बना दिया।  ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने अपने वनडे इतिहास का 11वां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत का विंडीज के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत वनडे में विंडीज के खिलाफ ही 418 रन के सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड रखता है।

उपकप्तान रोहित ने एक बार फिर दिखाया कि वह बड़ी पारी खेलने में कितने उस्ताद हैं। रोहित ने मात्र 137 गेंदों पर 162 रन में 20 चौके और चार छक्के लगाए। रायुडू ने चौथे नंबर पर अपने कप्तान विराट कोहली के भरोसे को सही साबित करते हुए 81 गेंदों पर 100 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाये। रोहित का वनडे में यह 21वां शतक और रायुडू का तीसरा शतक है।

- Install Android App -

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ( कप्तान ), अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, के खलील अहमद, जसप्रित बुमरा ।

विंडीज: कियरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप ( विकेटकीपर ), मार्लन सैमुअल्स, शिमोन हेटमीर, रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर ( कप्तान ), फैबियन एलन, एशले नर्स, केमर रोच, केमो पॉल ।