टिमरनी। एसडीओपी टिमरनी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा रक्षित केंद्र हरदा से प्राप्त आरपीएसएफ बल तथा थाना टिमरनी बल द्वारा कस्बा टिमरनी में सूर्या टावर, शीतला माता मंदिर ईदगाह मोहल्ला मस्जिद मोहल्ला भैरव बाबा गांधी चौक शंकर मंदिर , अग्रवाल भवन मोर वाली बिल्डिंग न्यू मार्केट एवं मंडी क्षेत्र बस स्टैंड तथा संपूर्ण कस्बा टिमरनी में एवं पुलिस चौकी करताना के बल के साथ बस स्टैंड से संपूर्ण करताना कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया |
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |