ब्रेकिंग
वियतनाम में मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कांपीटिशन में पहुंची शहर की मॉडल - 40 देशों के प्रति... हंडिया: आँगन मे खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की बाल्टी मे डूबने से हुई मौत। देवास: लापता महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव कुएं में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट... खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया।

यातायात व्यवस्था में सुधार व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस अनवरत प्रयत्नशील है ,इस हेतु यातायात संबंधी जागरुकता के साथ चालानी कार्रवाई भी लगातर की जा रही

मकड़ाई समाचार हरदा। इस कड़ी में इस संपूर्ण वर्ष 2020 में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गजेंद्रसिंह वर्धमान के निर्देशन में 2020 में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही के कुछ प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं।
बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 2241 वाहन चालकों से कुल 5,60,250रुपये ,बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले 604 वाहन चालकों से कुल 3,02000 रुपये ,बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले 18 वाहन चालकों से कुल 18,000रुपये , फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 61 वाहन चालकों से कुल 25000 रुपये, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले 610 वाहन चालकों से कुल 3,05000 रुपये, फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले 61 वाहन चालकों से कुल 25000, समन शुल्क इस वर्ष 1 जनवरी से 20 दिसंबर तक की स्थिती में वसूल किया गया है। फोन पर बात करते हुए व शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 38 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भेजे गये। इसके साथ ही यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं थाना टीम द्वारा शहर में लगातार यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था ठीक करने हेतु समझाइश देने के साथ ही कार्यवाही की जा रही है।