अनिल उपाध्याय खातेगांव
खातेगांव: मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के शहरी 6 कनिष्ठ अभियंता कुवर मुजाल्दे ने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है। की दिनांक 21/09/2024 दिन शनिवार को सुबह 7 am से 11 am तक खातेगांव के कई क्षेत्रो में मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी जिसमें प्रभावित रहने वाला क्षेत्र
रेन बसेरा कॉलोनी ,अजनास रोड
Jp कॉलोनी ,त्रिमूर्ति कॉलोनी
पंवार कॉलोनी ,आदर्श विहार कॉलोनी, कृष्ण विहार कॉलोनी,
परशुराम कॉलोनी, कर्मचारी कॉलोनी,राधा कृष्ण कॉलोनी
तहसील ,कोर्ट हॉस्पिटल, डाक बंगला,वरछा रोड, नर्मदा कॉलोनी,
महाजन टाउनशिप,रजत कुंज कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी
नेमावर रोड वर्धमान तक बिजली बंद रहेंगी, बिजली संबंधित आवश्यक कार्य प्रातः 7 00 बजे से पूर्व पूर्ण कर ले आवश्यकता अनुसार समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।विद्युत सप्लाई बंद रहने के दौरान उपभोक्ताओं को होने बाली असुविधा के लिए कनिष्ठ अभियंता कुवर मुजाल्दे ने सहयोग की अपेक्षा की है।