ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन Navodaya Vidyalaya Admission 2024: कक्षा 9वी और 11वी के रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, देखे पूरी खबर सोयाबीन के दामों में बड़ा उछाल: किसान भाइयों के चेहरे पर आई मुस्कान Soyabean Rate Today

देवास: लापता महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव कुएं में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी !

अनिल उपाध्याय देवास

देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवझिरी में लापता एक महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव शुक्रवार शाम को एक कुएं में तैरता हुआ मिला। शव मिलने की घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से शवों को बाहर निकालने के लिए प्रयास किए, लेकिन मायके वालों ने शव को बाहर नहीं निकालने दिया।

पुलिस के अनुसार देवझिरी निवासी 23 वर्षीय ममता पति जीवन व उसकी तीन वर्षीय बेटी का शव शुक्रवार शाम को कुएं में तैरता हुआ दिखाई दिया। महिला मंगलवार से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी उदयनगर पुलिस थाना में दर्ज कराई थी। शव कुएं में दिखाई देने पर जीवन के भाई सुरेश ने महिला के मायके सोबाल्यापुरा में सूचना दी। सूचना पर ममता का भाई बबलू अपने परिजनों व अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा।

- Install Android App -

इधर भीड़ देखकर जीवन और उसके परिजन मौके से भाग गए। महिला के मायके वाले कुएं से शव निकालने का विरोध करने लगे। उनका कहना था कि जीवन और उसके परिजन नहीं आते, तब तक शव को बाहर नहीं निकालने देंगे। शाम 6 बजे तक जीवन का रास्ता देखा, नहीं आने पर शवों को कुएं से बाहर नहीं निकाला गया। जीवन के घर पर भी कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की।

ममता के भाई बबलू पिता अनारसिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहन के साथ जीजा मारपीट करता था। सितंबर 2023 में भी बहन के पैर तोड़ दिए थे। छह माह बाद वरिष्ठों के कहने पर हमने उसे ससुराल भेज दिया था। उस समय हमने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पति उसके साथ मारपीट करता था।

थाना प्रभारी बी डी बीरा ने जीवन व उसके परिजनों की तलाश के लिए पुलिस दल भेजा। शाम 7 बजे जीवन व उसके परिजन को पुलिस ने तलाश कर लिया व उन्हें थाने पर लेकर आए, लेकिन रात होने से शव बाहर नहीं निकाले जा सके। थाना प्रभारी बीरा ने बताया, कि लाश काफी गल चुकी है। इंदौर में डॉक्टर की पैनल के द्वारा पीएम किया जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। सुरक्षा की द्ष्टि से घटना स्थल व कुएं के पास पुलिस बल तैनात किया गया है।

—–