ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

पंत को धोनी की जगह देनी है तो फिर कार्तिक को क्यों मिली विकेटकीपिंग?

माैजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी को टी20 मैचों से बाहर कर हलचल सी मची हुई है। कईयों ने चयनकर्ताओं के इस फैसले को गलत ठहराया तो कईयों ने सही। धोनी के बाहर होते ही समझा जाने लगा कि अब पंत उनकी भूमिका निभाएंगे पर ऐसा देखने को नहीं मिला। विंडीज के खिलाफ ईडन गार्डंन में खेले गए पहले टी20 मैच के दाैरान पंत को विकेटकीपिंग ना देने के कारण यह सवाल हर किसी के जहन में है कि उन्हें क्यों धोनी की भूमिका निभाने नहीं दी गई।

वहीं कप्तान विराट कोहली का मानना है कि धोनी ने खुद बाहर होने का फैसला लिया है ताकि युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को 2020 टी20 विश्व कप की तैयारी करने का माैका मिल जाए। अब कप्तान ने यह बात तो कह दी पर शायद टीम मैनेजमेंट इस बात पर अभी गाैर करने में ध्यान नहीं दे रहा। पूरे मैच में पंत मैदान के इधर-उधर फिल्डिंग करते रहे वहीं दिनेश कार्तिक को कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपिंग संभालने का जिम्मा दे दिया।

- Install Android App -

पंत को कामयाब विकेटकीपर बनाना तो ज्यादा माैके देना है जरूरी

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में पंत को विकेटकीपिंग करने का माैका मिला। लेकिन वह जिस तरीके से वह गेंद को हाथों में लपकने का प्रयास कर रहे थे उसे देख लगता है कि उन्हें कई ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है। ऐसे में कप्तान को चाहिए कि पंत को ज्यादा से ज्यादा विकेटकीपिंग करने का माैका दिया जाए ताकि 2020 टी20 विश्व कप के लिए भारत को धोनी के बाद अच्छा विकेटकीपर मिल सके। कार्तिक माैजूदा समय में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। वह बल्ले के जरिए अकेले दम पर टीम की नैय्या पार रखने का दमखम रखते हैं आैर यह हमें देखने को भी मिला। जब विंडीज से मिले 110 रनों के आसान लक्ष्य केल बावजूद भारत ने 8 ओवर भीतर 45 रनों पर 4 विकेट खो दिए। तब कार्तिक ने 34 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई। वहीं कार्तिक 33 साल के हो चुके हैं आैर उनका 2019 के बाद का विश्व कप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में कार्तिक को अगर बताैर बल्लेबाज भी उतारा जाए तो वह रन बनाने में सक्षम ही रहेंगे। वहीं पंत को बाैतर विकेटकीपर उतारने से भारत के लिए 2013 विश्व कप के लिए धोनी आैर कार्तिक की जगह भरने का माैका भी मिल जाएगा। खैर, अब देखना यह है कि क्या पंत को कीपिंग करने का माैका लगातार मिलेगा या नहीं।