ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

छठ पर्व: रेलगाडिय़ों में आस्थावानों का रेला

नई दिल्ली: राजधानी से जाने वाली रेलगाडिय़ों में आस्थावानों का रेला चल रहा है। छठ पूजा पर पूर्वांचल की ओर जाने वालों से शनिवार को रेलवे स्टेशन पटे रहे। आरक्षित बोगी हो या अनारिक्षत खचाखच भीड़ इतनी कि तिल रखने की भी जगह नहीं दिख रही थी। दरवाजों पर लटककर लोग यहां से निकले। प्लेटफार्म पर ट्रेन आकर लगी नहीं कि पूरी तरह से वह भर जाती है। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए हैं, मगर भीड़ के आगे सब नाकाफी हो गए। रेलवे स्टेशन पर बनाए गए पंडालों में सैकड़ों की संख्या में लोग बैठकर रेल आने का इंतजार करते रहे। भीड़ के चलते पंडालों में बैठने की जगह भी कम पड़ गई।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए अतिरिक्त जवान 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। यहां अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे हर हलचल पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी और एम्बुलेंस को तैनात किया गया है। सुरक्षा पुख्ता करने के लिए नई दिल्ली स्टेशन को कई सेक्टर में बांट दिया गया है और हर सेक्टर का एक इंचार्ज बनाया गया है। 62 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर जाने वाली सीढिय़ों पर जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर बुलेटप्रूफ जैकेट में क्यूआरटी टीम को भी तैनात किया है। पहाडग़ंज और अजमेरी गेट की तरफ एंबुलेंस खड़ी की गई है।
चलाई गई हैं विशेष ट्रेनें 
छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गया, भागलपुर, जयनगर, पटना, दरभंगा, बरौनी, मुजफ्फरपुर जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाईं। 90 विशेष ट्रेनों के साथ रेलवे ने दिनभर में 8 से 10 रेलगाडिय़ां चलाईं।

- Install Android App -

अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले
नई दिल्ली स्टेशन पर 8 टिकट काउंटर ऐसे लगाए गए हैं, जहां से तत्काल टिकट खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 13 नवम्बर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। ताकि बेवजह भीड़ न हो।
टेंट में लगाए गए एलईडी टीवी 
टेंट में इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा इनमें एलईडी टीवी भी लगाए गए हैं । जिससे यात्री इंतजार करते समय आराम से टीवी देख अपना समय व्यतीत कर सकें। इन एलईडी टीवी स्क्रीन पर छठी मैया के गीत चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही आने जाने वाली रेलों की जानकारी भी इन पर यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था 
यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने जनता खाने की भी व्यवस्था की है। यात्रियों को पूड़ी और सब्जी दी जा रही है और इसकी कीमत 15 रुपए रखी गई है।