ब्रेकिंग
मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त

इंदौर में दूसरा डोज लगाने के लिए पहुंचे लोगों को टीकाकरण केंद्रों से निराश लौटना पड़ा

मकड़ाई समाचार इंदौर। सोमवार को शहर के कई टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीकाकरण केंद्रों से निराश होकर घर लौटना पड़ा। जिन लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया है वे अपने अगले डोज के लिए निर्धारित तारीख देख टीकाकरण केंद्र पर तो पहुंचे लेकिन वहां पर उन्हें जवाब दिया गया कि नए निर्देश के मुताबिक अब उन्हें 84 दिन बाद टीका लगेगा। ऐसे में परेशान होकर उन लोगों को वापस घर लौटना पड़ा।

शहर के कई टीकाकरण केंद्रों पर दूसर डोज लगवाने के पहुंचे लोगों को इस तरह की परेशानी हुई। सोमवार को शहर में 80 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इनमें 35 केंद्रों पर 18 प्लस वालों का टीकाकरण किया गया। इंदौर में अभी तक 25 साल से अधिक उम्र के 25 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक वाले तीन लाख 14 हजार 281 को पहला डोज और 61 हजार 60 लोगों को दूसरा डोज लगा है। वहीं 60 साल से अधिक के दो लाख 30 हजार 515 को पहला डोज और 78 हजार 351 को दूसरा डोज लगा हैं । इंदौर में अब तक छह लाख 55 हजार 783 लोगों को पहला डोज और एक लाख 98 हजार 70 को दूसरा डोज लगा है।

- Install Android App -

बुधवार से 18 प्लस वाले 12 से 13 हजार लोगों को लगेगा टीका

इंदौर में 18 प्लस वालों के टीकाकरण के स्लाट जल्द बुक होने के कारण कई लोग इंदौर के आसपास धार व देवास जिलों में जाकर टीके लगवा रहे हैं। इंदौर में अभी तक इस उम्र वर्ग समूह में हर दिन करीब छह हजार लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 प्लस समूह में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने की कवायद में जुटा है। ऐसे में बुधवार से शहर के 70 केंद्रों पर इंदौर में 18 प्लस वाले 12 से 13 हजार लोगों को प्रतिदिन टीके लगाए जाएंगे। इस तरह मौजूदा टीकाकरण केंद्रों के मुकाबले केंद्र व टीके भी दोगुना हो जाएंगे। इससे लोगों को टीका लगवाने में आसानी होगी।