ब्रेकिंग
हरदा जिले मे किसान त्रस्त और अधिकारी मस्त : मोहन बिश्नोई  हरदा: रुद्र धाम मंदिर में 12 अप्रैल तक चलेगा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M...

जिला परिवहन पदाधिकारी के घर छापा, छापे में सोने के बिस्किट बरामद, कैश गिनने के लिए मंगाई मशीन

मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी स्थित कश्यप सुमन पैलेस के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-106 और मुजफ्फरपुर आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी चल रही है। निगरानी की टीम एक साथ दोनों आवास पर छापेमारी कर रही है।

पटना। आपने अक्सर सुना होगा कि हमारे बुजुर्ग लोग कहते हुए पाए जाते है कि जब भी बिहार के नौकरशाहों के पास आय से अधिक पैसे हो जाते है तो फिर वो बिहार को छोड़ देते है। या फिर जेल की हवा खान पड़ती है और ये गलत भी नहीं है आए दिन ऐसे सरकारी नौकरशाह पकड़े जाते है। जिनके पास आय से अधिक संपत्ति होती है ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आई है। जहां जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी में स्थित सुमन अपार्टमेंट के फ्लैट और मुजफ्फरपुर आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी निगरानी की टीम कर रही है।

- Install Android App -

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग ने 48 लाख रुपए कैश सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के बिस्किट भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही डीटीओ साहब के आवास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। जिसकी जानकारी उनसे मांगी गई है। बता दें कि रजनीश लाल छपरा के साथ मुजफ्फरपुर के डीटीओ की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार और अंजनी कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम डीटीओ के दोनों आवास पर छापेमारी कर रही है। परिवहन पदाधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सूचना विजिलेंस को मिली थी। जिसके बाद विजिलेंस के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर एक साथ उनके दोनों आवास पर छापेमारी चल रही है। खबर है कि छापेमारी अभी जारी है और भी संपत्ति मिलने की कयास लगाए जा रहे है।