मकड़ाई समाचार मुरैना। कोरोना वैक्सीनेशन के सरकारी आंकड़ों में अजीबो-गरीब गफलतें सामने आ रही हैं। जिन लोगों ने दूसरा डोज अब तक नहीं लगवाया उन्हें वैक्सीन के दूसरे डोज के प्रमाण पत्र जारी होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब ताजा मामला चार महीने पहले मर चुके बुजुर्ग को वैक्सीन का दूसरा डोज लग जाने का सामने आया है।
मुरैना शहर के अंबाह बायपास रोड पर शांति बेयर हाउस के पास रहने वाले लल्लू सिंह पुत्र कप्तान सिंह परमार रिटायर फौजी थे, जिनका 17 मई को निधन हो चुका है। लल्लू सिंह परमार को 16 अप्रैल को वैक्सीन का पहला डोज लगा था। वैक्सीन लगने के बाद एक महीने बाद यानी 17 मई को बीमारी के चलते लल्लू सिंह का निधन हो गया। अब उनकी मौत के चार महीने बाद लल्लू सिंह को टीकाकरण का प्रमाण पत्र जारी हुआ है, जिसमें 27 सितंबर को उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगने का जिक्र किया गया है। हैरानी की बात यह है कि चार महीने पहले मृत व्यक्ति को वैक्सीन किस गफलत में लग गई। इसे लेकर सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी पूरी जांच कराएंगे कि किस कारण ऐसी गलती हुई है। सीएमएचओ शर्मा इस लापरवाही के दोषी पर सख्त कार्रवाई करने का भी दावा कर रहे हैं।