ब्रेकिंग
हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं...

होटल किराये पर देने के नाम पर दस लाख रुपये की लगाई चपत

मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी में एमपी नगर पुलिस ने जोन-वन में स्‍थित होटल क्रिस्टल पार्क के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उन्होंने होटल को पहले ही किसी को पांच साल के लिए किराये पर देने के बाद भी दूसरे व्यक्ति को होटल किराये पर देकर दस लाख रुपये ले लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।

- Install Android App -

एमपी नगर थाने के एसआइ आरपी यादव अनुसार केशव तिवारी (40) अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। उनका कहना है कि फरवरी में उन्होंने राकेश राजोरिया से होटल किराये पर लिया था। इसके लिए उन्होंने दस लाख रुपये उन्हें दे दिए। रुपये देने के बाद उन्हें पता चला कि राकेश राजोरिया ने होटल दो साल पहले 2018 से ही किराये पर दे रखी थी। यह बात पता चलने के बाद केशव ने अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन राकेश राजोरिया ने रुपये वापस करने से मना कर दिया। बाद में उनकी शिकायत पर एमपी नगर पुलिस से एफआइआर दर्ज की।

लोन देने के बहाने लिंक भेजकर खाते से उड़ाए 35 हजार रुपये

उधर, अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय अब्दुल रमीज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने उनको फोन कर पहले पूछा कि आपको लोन चाहिए तो उन्होंने हामी भर दी। बाद में आरोपित ने लिंक भेजी। उसे खोलते ही पीड़ित के खाते से 35 हजार रुपये की राशि निकल गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अब्दुल रमीज निजी काम करता है। उसके पास 23 सितंबर को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अब्दुल से कहा कि उनको एक लाख का लोन चाहिए। उसने हामी भर दी तो फोन करने वाले ने उससे कहा कि वह एक लिंक भेज रहा है। उस पर अपनी जानकारी भेज दें। उसने लिंक भेजी तो पीड़ित ने अपनी जानकारी लिखकर भेज दी। बाद में उसी फोन धारक का दोबारा फोन आया और उसने कहा कि उसने बैंक का खाता नंबर गलत लिखा है। वह दोबारा से लिंक भेज रहा है, उसे सबमिट कर दें। पीड़ित ने जैसे ही दोबारा लिंक को खोला तो उसके खाते से करीब 35 हजार रुपये निकल गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।