हरदा। भारतीय सेना के शौर्य साहस पराक्रम और बलिदान के सम्मान में तथा ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष में हरदा नगर की मातृ शक्ति द्वारा भारत भक्ति यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति हाथों में तिरंगा लिए यात्रा में सम्मिलित हुई
भारत माता की एवं भारतीय सेना की व्योमिका सिंह एवं सोफिया कुरैशी की झांकीया आकर्षण की केंद्र रही ।
यह यात्रा वीर तेजाजी चौक से प्रारम्भ हुई तथा घंटाघर पर समापन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्री सुनील सोनी ने संबोधित करते हुए सेवा के पराक्रम की की सराहना की , अपने अनुभव सुनाए तथा श्रीमती कमला सोनी ने कविता के माध्यम से संबोधित किया । इस अवसर श्रीमती रेखा मीणा ने पहलगाम की आतंकी घटना में भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को नमन करते हुए ,ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर संपूर्ण मातृशक्ति की ओर से भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्त उपस्थित रहें।