ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

क्राइम सीरियल देख जीजा ने रची साजिश, 5 लाख रुपये के लिए साले की हत्या, गिरफ्तार

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। क्राइम सीरियल देख एक जीजा ने साले का अपहरण कर 5 लाख फिरौती मांगी, फिर हत्या कर दी। जीजा साले अच्छे दोस्त भी थे लेकिन रुपयों के लालच ने जीजा को अंधा बना दिया और कातिल भी।  आरोपी जीजा पुलिस की गिरफ्त में है, पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है।  एसपी का कहना है कि इस वारदात को पुलिस सनसनीखेज और जघन्य अपराध की श्रेणी में रखेगी और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  19 अक्टूबर को भितरवार निवासी रामाधार सिंह रावत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 17 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र सुबह से गायब है और एक फोन से 5 लाख रुपये की मांग भी की गई है।

यह भी पढ़े : MP NEWS : कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर नकली बीज बेचने वाले व्यापारी पर FIR दर्ज

नाबालिग का अपहरण और फिरौती मांगे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हुई और एडिशनल एसपी ग्रामीण जयराज कुबेर, एसडीओपी भितरवार, टीआई भितरवार थाना और टीआई क्राइम ब्रांच थाने को निर्देश दिए गए। पुलिस के इन्वेस्टिगेशन में मालूम चला कि फरियादी रामाधार का भांजा दामाद जो डबरा में रहता है 19 अक्टूबर को भितरवार  आया था उसने एक दुकानदार के फोन से अपने साले पुष्पेंद्र (रामाधार के बेटा) को फोन लगाकर तहसील के पास बुलाया था।

- Install Android App -

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि फोन कर फिरौती की रकम मांगने के बाद आरोपी ने पुष्पेंद्र के वापस नहीं लौटने पर कह दिया कि दोस्त का फोन आया था, वो वापस चला गया जबकि आरोपी खुद पुष्पेंद्र को बाइक पर लेकर गया था। पहले नरवर फिर मड़ीखेड़ा डेम के पास गया और वहां रेस्ट हॉउस के पास जाने वाली सड़क पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जंगल में छिपा दिया।

पूछताछ में पता चला कि मृतक पुष्पेंद्र का दादा बिजली विभाग में काम करता था उसकी करंट लगने से मौत हो गई थी  जिसके क्लेम के रूप में 15 लाख रुपये उसके खाते में आये थे जबकि 9 लाख और आने वाले थे।  जीजा साले अच्छे दोस्त भी थे मृतक ने जीजा को सब बता रखा था इसलिए आरोपी के मन में रुपयों का लालच गया और उसने पहले सेल का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में नरोपि ने कहा कि वो टीवी पर क्राइम सीरियल लगातार देखते है और उसे देखकर ही उसे अपराध का आइडिया आया। एसपी अमित सांघी ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा जिससे उससे अउ रपूछ्ताछ की जा सके।  उन्होंने कहा कि इस अपराध को सनसनीखेज और जघन्य अपराध की श्रेणी में रखा जायेगा जिससे आरोपी को कड़ी सजा दिलवाई जा सके।