ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट

महिला के साथ ससुराल वालों ने डाक्कन कहकर की मारपीट, किया घायल, पुलिस कर रही तपतिश

मकड़ाई समाचार झाबुआ। जिले के रानापुर विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सनोड में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सनोड में निवासरत महिला के साथ उसी के ससुराल से ससुर लालू व सांस जोगड़ी बाई एवम देवर प्रकाश ने सुबह 10 बजे के करीब महिला के साथ मारकुट् की। महिला के साथ रात्रि में विवाद हुआ था तो महिला को उसकी ससुराल पक्ष ने वहा से भाग दिया था। लेकिन दूसरे दिन जब महिला फिर उसकी ससुराल पहुंची तो उसकी ससुराल वालो ने उसके साथ मारकुट शुरू कर दी। मारकुट इतनी ज्यादा हुई की महिला को सरकारी अस्पताल रानापुर में एडमिट करवाया गया। घायल महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन को गन्दी-गन्दी गालियां दी गई व लठ्ठ से मारपीट कर घायल कर दिया। ओर साथ ही डाक्कन कहा गया।

- Install Android App -

महिला के साथ मारकुट की बात महिला ने दूसरे दिन अपने मायके खपेड़िया माल गांव में आकर सारी घटना की जानकारी अपने भाइयों को व परिजनों को बताई तब परिजन महिला को कंजावानी चौकी पर लेजाकर शिकायत दर्ज करवाई। जहा से चौकी प्रभारी ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाने रानापुर अस्पताल भेजा व प्रकरण में तपतिश प्रारम्भ की है। वही राणापुर सरकारी अस्पताल में महिला का इलाज शुरू किया गया।