ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

डायरेक्टर ने सीन के लिए कट कर दिया था, फिर भी इमरान हाशमी को KISS करती रही थी Nargis Fakhri

Nargis Fakhri Emraan Hashmi kiss : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सीरियल किसर के नाम से ख्यात है और कई फिल्मों में खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक सीन किए हैं, लेकिन एक बार इमरान हाशमी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि किसिंग सीन के दौरान वह खुद शर्म से लाल हो गए। हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘अजहर’ के सेट की, जहां डायरेक्टर के कट कर देने के बाद भी नरगिस फाखरी उन्हें किस करती रहीं, जिसके बाद वह चौंक गईं।

साल 2016 का है पूरा मामला
यह पूरा किस्सा साल 2016 का है, जब इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी की फिल्म ‘अजहर’ रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने ‘बोल दो ना जरा’ की शूटिंग चल रही थी। अब हाल ही में इस गाने की शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नरगिस और इमरान किसिंग सीन के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इमरान को 5 बार करना पड़ा किस

- Install Android App -

वीडियो में नरगिस फाखरी कहती हैं, ‘मुझे इमरान को पांच बार किस करना था और मैं इसके लिए ज्यादा चार्ज करने वाली थी क्योंकि मुझे लगने लगा था कि यह मेरे अनुबंध में ही नहीं है। नरगिस कहती है कि मुझे पता है कि इमरान इससे बहुत खुश थे, हालांकि उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि ‘ओह माय गॉड, मुझे सच में नहीं पता था कि क्या हो रहा है।’ वह वास्तव में झूठा है और उसे यह पसंद है’।
कट चिल्लाने के बाद भी KISS करती रहीं नरगिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान और नरगिस का किसिंग सीक्वेंस नजर आ रहा है। निर्देशक के कट बोलने के बाद भी नरगिस ने इमरान को कसकर पकड़ लिया और किस करना जारी रखा। इस दौरान आसपास मौजूद क्रू मेंबर्स हंसने-हंसाने लगते हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक थी। इसमें इमरान हाशमी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रोल प्ले किया था।