ब्रेकिंग
हरदा पुलिसकर्मी की हरकत ने बताया शराब से नजदीकी - है जरूरी! दूरी नहीं हो रही बर्दाश्त, विभाग की मुहि... देश मे पहली बार डिजिटल अरेस्ट मामले मे 9 लोगों को उम्रकैद की सजा !अविश्वसनीय मगर सत्य ठगो ने 108 लोग... हंडिया : 05 वर्ष तक के बच्चों की दस्तक टीम द्वारा की जाएगी स्क्रीनिंग व समुचित उपचार, Handia News: करणी सेना पर हरदा में बीते दिनों हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हंडिया में आज बंद रहा बाजार,,, बिग न्यूज सिवनी मालवा: विधायक के गृह ग्राम बगवाड़ा में स्कूल शिक्षक ने छात्राओं के साथ की छेड़खानी हरदा: राजपूत छात्रावास में हुई बर्बरता की सर्व समाज ने की निंदा, हरदा जिला पूर्ण रूप से रहा बंद ! रै... स्पा सेंटर से पर पुलिस ने दी दबिश सात युवतियों सहित समेत नौ धराये ! पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल... Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

AAP का राहुल को झटका, केजरीवाल बोले- मोदी को हराना है तो कांग्रेस को न दें वोट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को दिया जाने वाला हर वोट ‘‘भाजपा को मजबूत करेगा।’’ उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की।

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा के जीत दर्ज करने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने लोगों से ‘‘2014 की गलती’’ नहीं दोहराने के लिए कहा और इसके बजाय आप को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा,‘‘लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं लेकिन साथ ही वे राहुल गांधी और भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करना नहीं चाहते है। दिल्ली में केवल आप ही एकमात्र विकल्प है।’’

- Install Android App -

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने आप को वोट दिने के लिए दिल्लीवासियों पर निशाना साधा और मेट्रो का किराया बढ़ा और सीलिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा, अगर दिल्ली से हमारे सात सांसद हो, तो वे मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा पाते, हम उन्हें सीलिंग करने नहीं देंगे। उन्होंने कहा,मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप 2014 वाली गलती मत करिये, अपनी पार्टी को मजबूत बनाइए, आप को मजबूत बनाइए और हम आपके कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। कांग्रेस पार्टी को एक भी वोट मत न दें, आप के लिए वोट करें। सिर्फ यही राजनीतिक दल मोदी की भाजपा को हरा सकता है।

केजरीवाल ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में दुष्प्रचार के जरिये मतदाताओं को उलझाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, आरएसएस घर-घर जाकर प्रचार कर रहा है। वह सुबह की सैर के दौरान पार्कों में जाकर मतदाताओं को बहका रहे हैं। वे पार्को और लोगों के घरों में जाकर कह रहे कि मोदी ने सबकुछ बरबाद कर दिया। कांग्रेस मोदी से बेहतर है।  केजरीवाल ने कहा,आरएसएस चाहता है कि कांग्रेस को कुछ वोट मिले और आप को पराजित करें।Þ उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में कहीं नहीं हैं क्योंकि इसने 15 वर्षों तक दिल्ली में गलत शासन किया और कई भ्रष्टाचार किये।