ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

AAP का राहुल को झटका, केजरीवाल बोले- मोदी को हराना है तो कांग्रेस को न दें वोट

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को दिया जाने वाला हर वोट ‘‘भाजपा को मजबूत करेगा।’’ उत्तर पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की।

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा के जीत दर्ज करने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने लोगों से ‘‘2014 की गलती’’ नहीं दोहराने के लिए कहा और इसके बजाय आप को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा,‘‘लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं लेकिन साथ ही वे राहुल गांधी और भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करना नहीं चाहते है। दिल्ली में केवल आप ही एकमात्र विकल्प है।’’

- Install Android App -

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने आप को वोट दिने के लिए दिल्लीवासियों पर निशाना साधा और मेट्रो का किराया बढ़ा और सीलिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा, अगर दिल्ली से हमारे सात सांसद हो, तो वे मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा पाते, हम उन्हें सीलिंग करने नहीं देंगे। उन्होंने कहा,मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप 2014 वाली गलती मत करिये, अपनी पार्टी को मजबूत बनाइए, आप को मजबूत बनाइए और हम आपके कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। कांग्रेस पार्टी को एक भी वोट मत न दें, आप के लिए वोट करें। सिर्फ यही राजनीतिक दल मोदी की भाजपा को हरा सकता है।

केजरीवाल ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में दुष्प्रचार के जरिये मतदाताओं को उलझाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, आरएसएस घर-घर जाकर प्रचार कर रहा है। वह सुबह की सैर के दौरान पार्कों में जाकर मतदाताओं को बहका रहे हैं। वे पार्को और लोगों के घरों में जाकर कह रहे कि मोदी ने सबकुछ बरबाद कर दिया। कांग्रेस मोदी से बेहतर है।  केजरीवाल ने कहा,आरएसएस चाहता है कि कांग्रेस को कुछ वोट मिले और आप को पराजित करें।Þ उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में कहीं नहीं हैं क्योंकि इसने 15 वर्षों तक दिल्ली में गलत शासन किया और कई भ्रष्टाचार किये।