मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बरेली। प्रदेश के बरेली मे एक मुस्लिम युवती ने अपने प्रेमी जयवीर के साथ मंदिर विवाह किया।
वैदिक रीति रिवाज से विवाह से पूर्व आस्मीन का गंगाजल, गौमूत्र से शुद्धिकरण किया गया। मंदिर मे पुरोहित ने दोनों का वैदिक रीति-रिवाज विवाह संपन्न कराया। आस्तीन अपने प्रेमी जयवीर के साथ पवित्र बंधन में बधंकर शादी की. दोनों ने अग्नि साक्षी मानकर सात फेरे लिए।
आस्मीन बनी आरती ने विवाह के बाद क्या कहा
जब लोगो ने पूछा कि तुमने सनातनी से विवाह क्यू किया। इस पर आरती (आस्मीन) का कहना है कि इस्लाम धर्म में कई सारी कुरीतियां है, जिसके चलते धर्म बदलकर अपने प्रेमी के साथ विवाह किया है।
एक साल पहले ही मिले थे दोनो, आस्मीन ने किया था प्यार का इजहार!
दोनों के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत एक साल पहले हुई थी. बरेली की रहने वाली आसमीन के घर जयवीर का आना जाना था. एक साल पहले दोनों में प्रेम हो गया। प्रेम की शुरुआत आसमीन ने अपने प्रेमी जयवीर से प्रपोज करके कहा कि मैं शादी करना चाहती हूं। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और दोनों में शादी करने का फैसला ले लिया. शादी से पहले आसमीन ने अपना नाम बदलकर आरती श्रीवास्तव रख लिया।