ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

अगर बिल पास हुआ तो हमारी मस्जिदें व कब्रिस्तान छिन जाएंगे, वायरल विडियो के बारे JPC सदस्य निशिकांत दुबे क्या कहा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। वक्फ विधेयक 2024 के खिलाफ दुष्प्रचार एक वायरल विडियो पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य एवं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भी चिंता में डाल दिया है। उन्होने दी प्रतिक्रिया गोड्डा से भाजपा सांसद है।इस वायरल वीडियो में लोगों से वक्फ विधेयक का विरोध करने की अपील की जा रही है। लाउडस्पीकर के माध्यम से कुछ लोग गली-गली विधेयक के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।

लोगों से विधेयक के खिलाफ अपनी राय देने की गुजारिश भी की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर यह बिल पास हो गया तो हमारी मस्जिद, मजार और कब्रिस्तान छिन जाएंगे। वीडियो पर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी प्रतिक्रिया दी है।

आठ अगस्त को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया गया था। हालांकि विपक्ष के भारी दबाव के बाद इसे संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा गया है। समिति ने विधेयक पर मुस्लिम संगठनों से राय मांगी है। कोई आम इंसान भी अपनी राय समिति को भेज सकता है। वीडियो में भी लोगों से अपनी राय भेजने की बात कही जा रही है।

वायरल वीडियो में क्या बोला जा रहा…

वायरल वीडियो किसी बाजार का लग रहा है। इसमें एक शख्स के कंधे पर लाउडस्पीकर है। दूसरा शख्स माइक से भाषण दे रहा है। एक मिनट के वीडियो में शख्स कह रहा है कि वक्फ बिल 2024 को पार्लियामेंट में फिलहाल रद्द कर दिया गया है। ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के पास यह मौजूद है और ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी ने राय मांगी है। इसलिए सभी महिलाओं-पुरुषों और बहन-भाइयों से अपनी-अपनी राय पेश करने की गुजारिश है।

- Install Android App -

घर का कोई भी सदस्य खाली न रहे। बच्चे-बच्चे के पास मोबाइल है। अपने मोबाइल के माध्यम से इस बिल के खिलाफ राय पेश करें। याद रखें यह बिल अगर पास हो गया तो हमारी मस्जिदें, मजारें और कब्रिस्तान छिन जाएंगे। वक्फ बोर्ड की लाखों की तादाद में प्रॉपर्टी छिन जाएगी। 13 तारीख तक हमारे पास टाइम है। ई-मेल के माध्यम से समिति को अपनी राय पेश करें।

मोदी विरोध में लोगो में नफरत पैदा करने की कोशिश: निशिकांत

गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि वक्फ संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त समिति के पास विचाराधीन है। मैं खुद इसका सदस्य हूं।

यह वीडियो देखकर मन विचलित है। पूरे बिल को कम से कम 100 बार पढ़ चुका हूं। इस बिल की कौन सी धारा में मस्जिद, कब्रिस्तान ,दरगाह और मदरसा पर सरकार कब्जा करने का कानून ला रही है…?

दुबे ने कहा कि ये सब झूठ की बुनियाद पर वोट बैंक की राजनीति है लोगो द्वारा मोदी विरोध की अंधी राजनीति में देश के एक वर्ग विशेष के मन में लगातार नफरत पैदा करने की कोशिश की है।