ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

कानपुर के बाद अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश,  रेलवे ट्रैक पर रखे भारी पत्थर से टकराई मालगाड़ी

देश में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन दुर्घटना करने की साजिश की जा रही है। इन लोगों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर पत्थर गैस सिलेंडर आदि रखे जा रहे हैं ऐसी एक घटना अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी ब्लॉक मिले हैं जो ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर रखे गए। थे। ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक से टकराया तो लेकिन उन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गया।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अजमेर।यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्थान में ट्रेन पलटने की साजिश का मामला सामने आया है। राजस्थान के अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं।

ट्रेन को पलटाने के लिए ये पत्थर ट्रैक पर रखे गए थे। हालांकि, गनीमत ये रही कि ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पत्थर से टकराई मालगाड़ी 

- Install Android App -

दरअसल, फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी इन पत्थरों से टकरा भी गई थी, लेकिन वो इसे तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। इसके बाद रेल ड्राइवर के इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक का निरीक्षण किया।

राजस्थान में तीसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश पर मांगलियावास थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

देश में ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त करने की तीन साजिश

बता दें कि राजस्थान में ये एक महीने में तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची गई।इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप मिला था। वहीं, 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी।

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर था एलपीजी सिलेंडर

यूपी के कानपुर में हाल में ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री ट्रैक पर रखी गई थी। इसके जरिए कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश की गई थी।इस सिलसिले में सोमवार को दो स्थानीय हिस्ट्रीशीटरों समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।