नई दिल्ली। अगर आप गूगल डॉक (Google Doc) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि एक रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हैकर्स की तरफ से गूगल डॉक यूजर्स को मेल के जरिए खतरनाक लिंक्स को भेजा जा रहा है, जो कि हैकिंग के लिए जिम्मेदारी हो सकते हैं। ऐसे में आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाएं घट सकती हैं। सिक्योरिटी फर्म Avanan की मानें, तो उसकी तरफ से Google को इस नवीनतम सिक्योरिटी ब्रीच के बारे में 3 जनवरी को जीमेल के “रिपोर्ट फिश” बटन के माध्यम से सूचित किया गया था।
मैलिशियल लिंक्स की हुई पहचान
Zdnet की रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी फर्म Avanan ने बताया कि एक खतरनाक लिंक्स की पहचान की गई है, जो पहले तक आउटलुक (Outlook) ईमेल यूजर्स को टारगेट करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। लेकिन ऐसी ही एक लिंक्स की दिसंबर 2021 में पहचान की गई है जो कि Google Doc पर मैलिशियस लिंक भेजने के लिए जिम्मेदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह की खतरनाक लिंक्स कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकती है। वैसे सिक्योरिटी टीम इस तरह के हमलों को रोकने की दिशा में काम कर रही हैं। गूगल इस तरह के सिक्योरिटी ब्रीज से अवगत है।
ई-मेल के जरिए गूगल डॉक पर किए जा रहे हमले
9to5Mac रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की तरफ से पिछले साल अक्टूबर में अतिरिक्त सिक्योरिटी अपडेट को जारी किया गया था. जिससे फिशिंग हमलों से गूगल डॉक्स और गूगल शीट को बचाया जा सके। गगल ड्राइव पर पिछले कुछ वर्षों में कई साइबर हमले हुए हैं। लेकिन ई-मेल के जरिए साइबर फ्रॉड का मामला नया है।
कैसे करें बचाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिशिंग हमलों से बचने के लिए मेल पर आने वाले किसी भी URL पर क्लिक करने से बचें।
किसी भी ई-मेल पर क्लिक करने से पहले उसके बारे में जांच पड़ताल कर लें।