All Eyes On Rafah: राफा पर हुए हमले में मासूम बच्चे और महिलाओं की जान गई, भड़क उठा अंतर्राष्ट्रीय आक्रोश
इजरायल-हमास जंग के बीच राफा पर हुए हमले में मासूम बच्चे और महिलाओं की जान गई
हमास के पलटवार में इजराईल के अटैक से अनेक महिलाएं और बच्चों की जान चली गई इसके बाद से राफा शहर की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई यही से पूरे विश्व की नजर इस समय राफा शहर पर है। अब पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही लोग इसके समर्थन में इजराईल के विरुद्ध बोल रहे है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली : इन दिनो पूरी दुनिया में इजराइल और हमास फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग की चर्चा हैं। सबकी निगाहे इन दोनो के देश बीच युद्ध पर टिकी हुई हैं। इसी बीच आल आईज राफा चर्चा में हैं और करोड़ो लोग इसके समर्थन मेें आ गए है।
युद्ध की आग में जल रहा राफा शहर व्यवस्थाएं चरमराई –
दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा नामक एक शहर हैं, जो दशकों से भू राजनीतिक तनावों का केंद्र रहा हैं। यह मिस्र की सीमा से लगा है और यहां से फिलिस्तीन में आसानी से जाया और निकला जा सकता है। अधिकतर युद्ध और जंग की वजह भी यहीं से बनती आई। इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध की शुरुआत से ही गाजा पट्टी को सब सहना पड़ रहा है। अभी विगत दिनों से यहां का राफा शहर बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। यहां के लोग यु़द्ध की विभिषिका में झुलस रहे है। उसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी आकर्षित कर रही है।
भड़क उठा अंतर्राष्ट्रीय आक्रोश –
इजरायल और फलस्तीन जंग की वजह से हिंसा गाजा में फैल चुकी है। जहां हमास आतंकियों ने इजरायल में रॉकेट दागे और इजरायली हवाई हमलों ने गाजा को निशाना बनाया है। जिसमें राफा भी शामिल है। इजरायली हवाई हमले के बाद बच्चों सहित कई लोगों की जान चली गई। यह घटना अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इजरायल को राफा में अपना अभियान रोकने का आदेश दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। इस हरकत की वजह से इजरायल के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आक्रोश भड़क उठा है। इस कारण ही गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल का वैश्विक अलगाव और गहराता नजर आ रहा है। इजरायल के इस कदम की दुनिया भर में आलोचना की गई साथ ही यह मैसेज भी दिया गया कि जो इजरायल कर रहा है उसपर सबकी नजर है। जो हो रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है और इसके बाद ही सभी राफा के सपोर्ट में श्ऑल आइज ऑन राफाश् नाम के इस पोस्ट को वायरल किया।
👇इन्हें भी पढ़ें👇
PM Mudra Yojana 2024: सरकार दे रही है 10 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करें आवेदन
सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की योजना, हर महीने मिलेंगे ₹1000 यहां देखें आवेदन प्रक्रिया
पंचायत विभाग में 2024 की बंपर भर्ती: हजारों पदों के लिए आवेदन शुरू
Abua Awas Yojana 2nd List: इस दिन जारी होगी अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त
PMKVY Online Registration 2024: 10वीं-12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त स्किल ट्रेनिंग
PAN Card New Update 2024: दो सप्ताह के भीतर पूरा करें यह जरूरी काम, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
School Holidays: भीषण गर्मी के चलते हरियाणा सरकार का अहम फैसला, गर्मियों की छुट्टियों में किया बदलाब
RTE Free Admission 2024: 50% रिक्त सीटों पर चौथे चरण की एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू