जाब कार्ड बनाने के लिए रोजगार सहायक मांगता है
1000 से 800 रुपये –
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अंबिकापुर : तहसील अंर्तगत सूरजपरु ग्राम पंचायत कुंजनगर के रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों से जाब कार्ड बनाने के लिए अवैध वसूली त्वरित न्याय देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
मजदूरों ने बताया कि रोजगार सहायक जाब कार्ड बनाने के लिए प्रति मजदूर से 800 से 1000 रुपये लेकर आज की तारीख तक बना कर नही दिया है। रजवारीपारा वार्ड क्रमांक छह में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। पूर्व में रोजगार गारंटी के तहत् कार्य बिना जाब कार्ड के मजदूरों का आज दिनांक तक भुगतान किया गया है और न ही जाब कार्ड वितरण किया गया है।यह पंचायत के ग्रामीणों को काम न देकर दूसरी पंचायत के लोगो को बुलाकर काम दिया जा रहा मजदूरों ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की अगुवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
Harda Big News: सड़क दुर्घटना में 26 साल के युवक की मौत, गणगौर कार्यक्रम देखने गया था युवक
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी