Shivpuri News: पटवारी ने डांस कर रही युवती के साथ की अश्लील हरकत और उनकी कार के कांच भी फोड़े पुलिस ने कराया समझौता
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी : जिले के दिनारा थाने के ग्राम कुम्हरौआ में एक बर्थडे पार्टी के दौरान पटवारी ने नशे की हालत में डांसरो के साथ पहले ठुमके लगाने के बाद अश्लील हरकत कर दी | इसके बाद विवाद बड़ा तो पटवारी और उस के साथियांे ने डांसरो की कार के कांच तोड़ दिए। डांसर के विवाद का मामला थाने पहुंचा जहां पर थाना स्टाफ द्वारा दोनो पक्षो की आपसी सुलह कराकर शिकायत वापिस कराई गई। थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि ग्राम कुम्हरौआ में अनिल लोधी के घर बुधवार की रात बर्थडे पार्टी में दिनारा के पटवारी नीरज ने शराब पीने के बाद स्टेज पर डांस कर रहीं युवतियों के साथ जमकर ठुमके लगाए ओर युवतियों पर पैसे भी लुटाए।इसी दौरान पटवारी ने एक डांसर के साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद वहां पर विवाद बड़ गया।जब डांस कर रहीं युवतियों ने वहां से भाग कर पटवारी से बचने का प्रयास किया तो पटवारी ने गुस्से में उनकी कार तक में तोड़.फोड़ कर दी। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पटवारी को थाने मे शिकायत की बात पता चली तो वह भी थाने जा पहुंचा। कई घंटे तक दोनों पक्षों में बातचीत होने के बाद डांसर युवतियों को राजीनामा के लिए तैयार किया गया। पैसों के लेन-देन के बाद पूरा मामला रफादफा हो सका।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी