मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर : प्रदेश के कई जिलों पर पदस्थ रहे आईएएस सतेंद्र सिंह की आईडी से पहले फ्रैंड रिक्वेस्ट का मैसेज आया जो स्वीकर की इसके बाद फर्नीचर के बेचने का मैसेज आया कि अधिकारी का स्थानांतरण हो गया है। और फोटो भेजे गए।
40 हजार में बेचना का कहा गया । इस पर रुपया भेजने से पूर्व सुकांत सोनी ने IAS अधिकारी से काल कर बात की तो पता चला कि उनकी तो केाई भी फेसबुक आईडी नही हैै।
किसी ने उनकी फेक आईडी बनाकर यह हरकत की। इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत की गई है। ग्वालियर के रहने वाले सुकांत सोनी ने बताया कि उनके पास आइएएस सतेंद्र सिंह नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की तो मैसेंजर पर मैसेज आया था।
Harda Big News: सड़क दुर्घटना में 26 साल के युवक की मौत, गणगौर कार्यक्रम देखने गया था युवक
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी