ब्रेकिंग
भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने

पूर्व मंत्री कमल पटेल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात ठग ने लोगो को किया मैसेज 25 हजार की अर्जेंट जरूरत, बार कोड भेजा !

हरदा। अभी तक ठगी की वारदात सीधे साधे भोले भाले लोगो के साथ होती आई है। लेकिन अब ठग बड़े नेता मंत्री आईएएस आइपीएस अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे। अब ये ठग उनके नाम की फेसबुक आई डी को हैक कर, कभी फर्जी आईडी बनाकर उनके नाम का उपयोग कर लोगो को लूट रहे है। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले में सामने आया जहां प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस आईडी की प्रोफाइल में बाकायदा कमल पटेल की फोटो लगाकर लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे पैसे की मांग की जा रही थी। जब इस बात की पूर्व मंत्री कमल पटेल को उनके शुभ चिंतकों ने फोन करके जानकारी दी तो पटेल ने इसकी लिखित शिकायत हरदा एसपी से की है। साथ ही आरोपी अज्ञात ठग की साइबर सेल से तलाश कर कार्यवाही की मांग की है।

मालूम हो की पूर्व में कई लोग ठगी का शिकार हो चुके है। और प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति इन ठगो के मकड़जाल में फंस जाता है। लेकिन ठगो का पता नही लगता। देखना होगा कि प्रदेश की भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल की फर्जी आईडी बनाकर रूपयो की डिमांड करने वाला ठग पकड़ा जाएगा या नहीं।

 

◆ सोशल मीडिया पर समर्थको से शुभ चिंतकों से पूर्व मंत्री पटेल ने की अपील

मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर अपराधियों द्वारा मेरे परिचितों से रुपयों की मांग की जा रही है। उक्त विषय में मेरे द्वारा, एसपी हरदा एवं साइबर सेल को शिकायत की जा रही है।

आप सभी से भी निवेदन है कि फेक आईडी बनाने वाले इन ठगों के झांसे में न आएं। जागरूक रहें, सतर्क रहें!

https://x.com/Makdai24/status/1829923781449515050?t=2CuEOCGCwWvETFHCdIeL8w&s=08

एसपी को लिखित शिकायत में क्या लिखा है।

श्रीमान

पुलिस अधीक्षक जिला हरदा

- Install Android App -

विषयः- मेरे नाम Kamal Patel से फेसबुक पर फर्जी आई.डी. बनाकर मेरी फोटो का दुरूउपयोग कर लोगो से पैसो का लेनदेन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने एवं आई.डी. ब्लॉक कराने बाबत्।

उपरोक्त विषयांतर्गत मेरे नाम Kamal Patel से फेसबुक पर फर्जी आई.डी. बनाकर मेरी फोटो का दुरुउपयोग अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोगो को गुमराह कर उनसे पैसो की मांग की जा रही है पैसे ट्रांसफर के लिए उस व्यक्ति द्वारा बारकोड का उपयोग किया जा रहा है जिस पर कुंदन नाम आ रहा है।

अतः उक्त आई.डी. को ब्लॉक कराने एवं अज्ञात व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।

 

आपका

(कमल पटेल)

 

सलग्न-

बारकोड की फोटो कॉपी स्कीनशाट की फोटो कॉपी