ब्रेकिंग
31 दिसम्बर से पहले किसान भाई अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें Today Gold Price: आज सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा भाव और कैरेट के हिसाब से कीमतें मनमोहन सिंह की संपत्ति: जानें पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ी, कहां हैं उनके फ्ल... 26, 27 और 28 दिसंबर को होगी बारिश जानें महाराष्ट्र के किन इलाकों में मौसम बदलेगा मिजाज Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana 2025: 5 लाख रुपये का ब्याज-मुक्त लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ हरदा: विश्व के सबसे बड़े संगठन भाजपा में अध्यक्ष बनने हेतु कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी पेश मप्र के कई जिलों मे आरेन्ज अलर्ट! हरदा जिले मे हो सकती है हल्की बारिश खंडवा: अतिक्रमण हटाने गए सरकारी अमले पर पथराव, 4 पुलिसकर्मी घायल पंजाब मे पुल से गिरी बस 8 यात्री की मौत 24 से अधिक घायल: मौके पर पहुँचा प्रशासन राहत कार्य जारी हरदा: आशाराम आश्रम के पास चार दिन पुरानी लाश मिली! हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी।

रहटगांव: बोथी मे “मैं भी बाघ” एवं ” हम है बदलाव” की थीम पर स्कूली विधार्थियो के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया

रहटगांव: स्कूली विधार्थियो को वन,वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण, प्रचार सह जागरूकता शिविर अंतर्गत दिनांक 26/12/2024 को मुख्य वनसंरक्षक महोदय वनवृत्त नर्मदापुरम् अशोक कुमार के निर्देशन एवं वनमंडल अधिकारी हरदा सामान्य अनिल चोपड़ा के कुशल मार्गदर्शन में परिक्षेत्र बोथी मे “अनुभूति कार्यक्रम” का आयोजन वन क्षेत्र में किया गया ।

शिविर में डी पी गोस्वामी टेमागांव परिक्षेत्र अधिकारी बोथी अध्यक्ष एवं सचिव वन सुरक्षा समिति एवं परिक्षेत्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे|

- Install Android App -

अनुभूति शिविर में शासकीय हाई स्कूल फूलडी एवं झाड़बीड़ा के 121छात्र/ छात्राए एवं 5 शिक्षक / शिक्षिकाए सम्मिलित हुए उपवनमंडल अधिकारी महोदय एवं परिक्षेत्र अधिकारी बोथी द्वारा वन वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण और लाईफ मिशन से संबंधित जानकारी दी गई, अनुभूति मास्टर ट्रेनर और प्रेरक वनरक्षक एवं अन्य प्रेरको के द्वारा अनुभूति थीम “मैं भी बाघ” एवं ” हम है बदलाव” की जानकारी दी पारिस्थितिक तंत्र में वन, वन्यजीवो और पर्यावरण संरक्षण के महत्व , विभिन्न जीव जंतुओं के मध्य पारस्परिक संबंध को समझाया गया।

अनुभूति प्रकृति पथ भ्रमण के दौरान विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्यजीव एवं उनके साक्ष्यों की पहचान, मृग एवं हिरण प्रजाति में अंतर, दीमक की बामी ,मकड़ी के जाल के महत्व को बताया गया,लाइफ मिशन के तहत पर्यावरण के संरक्षण में अपनी दैनिक कार्यों की आदतों में छोटे छोटे बदलाव कर हम सभी के कर्तव्य के महत्व को बहुत सरल तरीके से बच्चों को समझाया। खेल खेल में संरक्षण शिक्षण अंतर्गत खाद्य जाल,वन अपराध संबंधी सांप सीढ़ी(जंगल का

कानून), पक्षियों के माइग्रेशन में व्यवधान आदि खेलों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण रोचक ढंग से समझाया गया, ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा प्रदाय किए गए पेपर से बाघ बनाएं गये, बिना सिले कपड़े से थैली बनाना सिखाया, “मैं भी बाघ” एवं “हम है बदलाव” गान डांस के साथ करवाया गया, वृक्षों एवं वन्य जीवो की पहचान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु अनुभूति की शपथ ग्रहण करवाई गई।