ब्रेकिंग
सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Aryan Khan को ड्रग्स केस में क्लीन चिट नहीं, NCB ने सबूत नहीं होने की रिपोर्ट्स को बताया झूठ

Aryan Khan Cordelia cruise ship drug case : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में अभी कोई क्वीन चिट नहीं मिली है। यह जानकारी एसआईटी प्रमुख और एनसीबी डीडीजी (ऑपरेशन) संजय सिंह ने बुधवार सुबह दी। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ड्रग्स केस में एनसीबी को Aryan Khan के खिलाफ कोई केस नहीं मिला है। रिपोर्ट सामने आने के बाद एसआईटी प्रमुख खुद सामने आए और कहा, ‘यह कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जांच अभी जारी है, कई बयान दर्ज अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।’

बता दें, ड्रग्स केस में आर्यन खान अभी जमानत पर बाहर हैं। इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था, ‘नाम न बताने की शर्त पर केस से जुड़े लोगों ने बताया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच टीम (एसआईटी) को इस बात का कोई सबूत नहीं मिले हैं कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स की बड़ी साजिश या एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे।’ आर्यन खान की गिरफ्तारी मुंबई से गोवा जा रहा यॉच कॉर्डेलिया पर छापेमारी के दौरान हुई थी। इस यॉच पर भारी मात्रा में ड्रग्स मिली थी।

- Install Android App -

ये सभी बातें निकलीं झूठ

    • आर्यन खान केस पास कभी भी ड्रग्स नहीं मिली, इसलिए उसका फोन लेने और उसकी चैट की जांच करने की कोई आवश्यकता नहीं थी।
    • चैट से यह नहीं पता चलता कि आर्यन खान किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा था।
  • छापे की वीडियो-रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जैसा कि एनसीबी मैनुअल द्वारा अनिवार्य किया गया था।
  • जांच अभी भी जारी है। एनसीबी या एसआईटी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। यह है सच्च 
  • मामले में गिरफ्तार किए गए कई आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाओं को आर्यन खान समेत सभी आरोपियों से मिली ड्रग्स के रूप में दिखाया गया।
    • अभी कुछ और लोगों के बयान दर्ज किए जाने हैं
    • जल्द ही कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट पेश की जाएगी।