Atal Pension Yojana : केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारी सरकारी योजनाओं को शुरु किया गया है। जिसके द्वारा लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। इसमें सरकार की काफी सारी योजनाएं हैं। जिसमें पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसल बीमा योजना आदि काफी पॉपुलर हैं।
Atal Pension Yojana
इस लेख में हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना के बारे में। इसके तहत लोगों को पेंशन के तौर पर बुढ़ापे में पैसे दिए जाते हैं। हाल ही में फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के द्वारा इस Atal Pension Yojana के नियमों में बदलाव किया गया है। इस बदलाव में ये बताया गया है कि जो लोग इनकम टैक्स भुगतान कर रहे हैं वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
वहीं फाइनेंशियल डिपार्मेंट ने निवेश के नियमों में बदलाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सेवा विभाग के द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अक्टूबर 2022 से कोई भी नागरिक इनकम टैक्स का भुगतान कर चुका है तो वह अटल पेंशन स्कीम का लाभ नहीं उठा सकता है। अगर ऐसा कोई भी शख्स पाया जाता है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा। और निवेश की गई सारी रकम को वापस कर दिया जाएगा।
कौन उठा सकता है Atal Pension Yojana का लाभ
जानकारी के लिए बता दें इस Atal Pension Yojana की शुरुआत 2015 में की गई थी। ये योजना उन लोगों के लिए शुरु की गई थी जिनको रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। इस Atal Pension Yojana को मोदी सरकार ने मजदूरों को ध्यान रखते हुए अटल पेंशन स्कीम की शुरु किया था। इस योजना का लाभ 18 साल से 40 साल के सख्स उठा सकते हैं।
जानें क्या है Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना सरकार की एक तरह की पेंशन योजना है। जिसमें लाभार्थियों को हर महीने 5 हजार रुपये तक की पेंशन दी जाती है। इस योजना को असंगठित क्षेत्र को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है। इस योजना के लिए जरुरी शर्त ये हैं कि आपकी आयु 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। Atal Pension Yojana में आपको कम से कम 20 साल तक निवेश किया जा सकता है। इसके बाद बाद 60 साल की आयु होने पर पेंशन का लाभ मिलेगा।
Atal Pension Yojana में कैसे पाएं 10000 रुपये की पेंशन
जानकारी के लिए बता दें कि Atal Pension Yojana का लाभ 39 साल से कम आयु की पति-पत्नी उठा सकते हैं। यदि पति और पत्नी की आयु 30 साल या उससे कम है। वह एपीवाई में मंथली 577 रुपये का कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं। यदि पति-पत्नी की आयु 35 साल है तो उनको अपने एपीवाई खाते में हर महीने 902 रुपये जमा कराने होंगे। गारंटीड मासिक पेंशन के अलावा अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मौत होने पर साथी को 8.5 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। इसके बाद जिंदगी भर पेंशन का लाभ होता रहेगा।