ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

BB12: आज वीकेंड के वार में सातवें आसमान पर होगा सलमान का पारा, लगेगी इनकी वाट

कलर्स के बहुचर्चित शो बिग बॉस 12 आज वीकेंड के वार में सलमान खान का पारा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है। सलमान खान मेघा धाडे और दीपक की बदतमीजी पर सख्त एक्शन लेने वाले हैं।

- Install Android App -

दरअसल, बिग बॉस का एक प्रोमो रिलीज हुआ है इसमें सलमान खान काफी गुस्से में दिख रहे हैं। वो पहले मेघा की क्लास लेते हैं। मेघा के दीपक के ऊपर थूकने और सैंडल मारने के कारण सलमान उन्हे खूब खरी-खोटी सुनाते हैं।

वहीं सलमान दीपक पर भी जमकर गुस्सा करते हैं। वो दीपक को बोलते हैं कि ‘चाल-चलन’ का क्या मतलब होता है। इसके बाद जैसे ही दीपक कुछ बोलते हैं तो सलमान कहते हैं- ‘जहां आपने मुंह खोला, वहां ही चमाट पड़ेगा.’ देखना दिलचस्प होगा कि आखिर सलमान खान अब क्या एक्शन लेते हैं।