ब्रेकिंग
विद्यार्थी सरनेम से भावनात्मक कहानी जुड़ी है: पीलू विद्यार्थी बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन

Betul Crime News :अवैध संबंधो के शक को लेकर अधेड़ व्यक्ति की फावड़ा मार कर हत्या

अवैध संबंध के शक में हुए विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर सड़क पर शव फेंक दिया पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बैतूल। अवैध संबंध का शक एक बार अगर किसी के मन में आ जाए तो वह असानी से पीछा नही छोडता है।इसको लेकर होने वाले विवाद अक्सर किसी न किसी जानलेवा हो जाते है। ऐसा ही एक मामला जिले के रानीपुर थाना के ग्राम मेहकार में सामने आया जहां अवैध संबंध के शक में एक अधेड़ व्यक्ति की फावड़ा मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलने पर जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने पूछताछ की तो बात सामनें आई मृतक नंदू नर्रे उम्र 50 वर्ष बीती रात ग्राम में ही हेमराज नर्रे के घर आया था। किसी बात को लेकर दोनो मे विवाद हो गया। नाराज हेमराज ने नंदू को फावड़ा मारा इसमें उसकी मौत हो गई।आरोपी ने नंदू के शव स्कूल के सामनें सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गया। सवेरे जब लोगो ने स्कूल के पास सड़क पर नंदू का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हेमराज को नन्दू और उसकी मां के बीच अवैध संबंध होने का शक था। जब रात में नंदू उसके घर आया तो हेमराज को उस पर गुस्सा आया और दोनो के बीच विवाद इतना बड़ा कि नंदू की मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।