ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

Bhind News : भिंड में एक बार फिर गरजी बंदूकें लोगो में फैली दहशत

मारपीट की शिकायत करने पर आरोपियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग आपसी रंजिश मामला –

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिंड : बुधवार की दोपहर मे अचानक बंदूको की फायरिंग गांव दहल उठा लोगो में दहशत फैल गई। मामला पावई थाना क्षेत्र के ग्राम डिंडौना का है। जहां कुछ लोगो ने एक घर में घुसकर बंदूक से दनादन फायरिंग की। इस घटना को जानमाल का नुकसान नही हुआ। लेकिन ग्रामीण इस फायरिंग की घटना के बाद से दहशत में है।

आपसी रंजिश मामला –

इस मामले में पुलिस ने कहा कि ये आपसी रंजिश मामला वर्ष 2007 का है इसी को लेकर फरियादी पक्ष ने मंगलवार को आरोपियों द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया संतोष शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी डिडौना ने शिकायत दर्ज कराई कि मंगलवार को अपने खेत पर गए थे जहां उनसे नरेंद्र शर्मा उर्फ मटरू, सुरेंद्र शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा उर्फ गुड्डन, अनूप उर्फ छोटू शर्मा निवासी डिडौना ने घेरकर मारपीट कर दी।जिसकी उन्होने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत –

- Install Android App -

बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह घर के बाहर बैठे हुए थे इसी दौरान आरोपी आए बोले कि तुमने हमारी रिर्पोट लिखाकर क्या कर लिया और बहस करने लगे। फिर दौड़कर अपने घर गए और 315 बोर की दो.तीन बंदूक उठा लाए, संतोष और उसके परिजनों को निशाना बनाकर ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के पहले संतोष घर में घुस गए थे। जिससे जनहानि नहीं हो सकी है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –