हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हरदा विधानसभा के ग्राम खरदना पहुंचकर ग्रामिणजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी व संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्रामिणजनों की मांग पर ग्राम खरदना में शासकीय प्राथमिक शाला के सामने पूर्व से निर्मित सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण कार्य कराये जाने हेतु विधायक निधि से तीन लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। उक्त कार्य का भूमि पूजन गुरुवार को हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा समस्त कांग्रेसजनों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर किया गया। ग्राम में मिली उक्त सौगात के लिए समस्त ग्रामवासियों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, ग्राम सरपंच लक्ष्मीनारायण जलावड़ा, ग्राम सचिव दीपक जाट, फूलबाई, रामअवतार काजले, रामप्रसाद चौहान, मांगीलाल प्रजापति, रमेश ठाकुर, बद्रीप्रसाद सालक, राम चौहान, मांगीलाल ठाकुर, रामलाल, कैलाश, रामनाथ, आनंद, पूनम यादव सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।