ब्रेकिंग
हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो

Bhopal News : उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड लगने से कापी जांचने में आयेगी पारदर्शिता

उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड लगने से कापी जांचने में होने वाली गड़बड़ियों को रोका जाना होगा आसान| मनमाने ढंग से किसी विद्यार्थी को नही दिए जा सकेंगें नंबर| 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। बोर्ड परीक्षाओ में नकल प्रकरण रोकने एवं कापी जांच के दौरान होने वाली मानवीय गड़बडी को रोकने के लिए बोर्ड द्वारा तमाम प्रयास किए जाते रहे है। इस बार मप्र. शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वी और 12वी  परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड लगाए गए है। इससे कोई भी शिक्षक ईमानदारी से मुल्यांकन कर पायेगे। उन्हे यह पता नही चलेगा कि यह किस वि़द्यार्थी के उत्तर पुस्तिका है। जिससे वह मनमाने ढंग से प्राप्तांक नही दे पायेगे। बारकोड होने से इसमें रोल नंबर और विद्यार्थी की पहचान छुपी रहेगी। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए बारकोड लगाना महत्वपूर्ण कार्य माना जा रहा है।

बताया जा रहा है, कि पिछले साल तीन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं में बारकोड लगे थे। इस बार सभी विषयों में लगाए गए हैं।उत्तर पुस्तिका में ओएमआर. शीट भी है।बारकोड वाली कापियां जांचने का प्रशिक्षण शिक्षिकों को दिया जा रहा है।

- Install Android App -

एक करोड़ 10 लाख कापियों का होगा मूल्यांकन

वर्तमान में जारी परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 फरवरी से शुरू होगा। इस साल करीब 17 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 10 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। मूल्यांकन कार्य की प्रदेश से 25 हजार और भोपाल जिले से 1800 शिक्षकों पर जबाबदारी है।जिन उत्तर पुस्तिकाओ में 0 या 99 अंक मिलने पर मुख्य परीक्षक भी जाचेंगे ऐसी उत्तरपुस्तिका तीन बार जांची जाएगी। एक शिक्षक 30 से 40 कापी ही चेक करेगें जो जल्दबाजी  न हो। इसके साथ रोजाना 2 से 3 हजार कापियों की जांच की जायेगी।

मार्च में रिजल्ट बनेगा

मूल्यांकन कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह तक समाप्त होगा। इसके बाद रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू होगी। मूल्यांकन खत्म होने के साथ ही विद्यार्थियों के अंक भी तुरंत पोर्टल पर अपलोड करना है। उसके आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा।