एमपी की राजधानी भोपाल से सटे महादेव पानी झरने में तीन बच्चे बह गए। पानी के तेज बहाव में ये बच्चे गए लेकिन दो को बचा लिया गया जबकि एक बच्चा लापता हुआ । रविवार देर शाम ये हादसा हुआ। रात में रेस्क्यू रोक दिया गया था।
जिसे सोमवार को सुबह से फिर चालू किया गया है। पर्यटन स्थल महादेव पानी में डूबे किशोर का शव मिल गया है। मृतक का नाम 15 वर्षीय विधान सेन है वह भोपाल के ईंटखेड़ी का रहने वाला था। रविवार देर शाम को झरने में अचानक पानी बढ़ने से विधान अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बह गया था उसके दोस्तों को तो बचा लिया गया लेकिन विधान पानी में डूब गया।
देर रात से ही रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी थी जानकारी के अनुसार करीब 3 बजे घटनास्थल से करीब एक किलो मीटर दूर उसका शव पुलिस को मिला।
खरबई चौकी प्रभारी सीएल वर्मा ने बताया की मृतक को भोपाल हमीदिया अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है।
महादेव पानी झरना एमपी के रायसेन जिले में स्थित है और भोपाल के नजदीक है। सेहतगंज के इस झरने पर रविवार होने के कारण हजारों टूरिस्ट पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि रविवार को यहां 10 हजार लोग आए।लगातार और तेज बरसात के कारण ये लोग रास्ते के रपटों पर पानी आने से फंस गए। एक रपटे पर तो चार फीट तक पानी था । जिससे सेेंकड़ोे लोग फंस गए और लंबा जाम लग गया जो कि कई घंटों के बाद देर रात तक खुला।
इससे पहले महादेव पानी में पानी के तेज बहाव में तीन बच्चे बह गए। इनमें से दो को बचा लिया गया। ईंटखेड़ी छाप के शुभम सोनी ने बताया कि हम तीनों दोस्त बैठे थे कि अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। शुभम सोनी और अभिषेक तो पेड़ पकड़ लेने के कारण बच गए लेकिन इस बहाव में दोस्त विधान सेन बह गया।विधानसेन 10वीं का स्टूडेंट है और महज 15 साल का है।