भोपाल : राष्ट्रीय सरपंच संघ मध्यप्रदेश ने 28 सूत्रीय मांगो को लेकर किया आंदोलन, सीएम मोहन यादव के नाम सौंपा ज्ञापन: देखे क्या है मुख्य मांगे।
भोपाल। राष्ट्रीय सरपंच संघ मध्यप्रदेश एवं सरपंच उपसरपंच एवं पंच महासंघ म.प्र. एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयुक्त तत्त्वाधान में 28 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश के समस्त सरपंच पहुंचे। इस धरना प्रदर्शन आंदोलन में सभी जिले के सरपंचों उपसरपंच सहित संगठन के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार और अपनी समस्याओं को रखा। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सरपंच संघ की मांगो को जायज बताते हुए। सरकार को इनकी मांगो का शीघ्र ही निराकरण करने की मांग की । इस मौके ओर अन्य वक्ताओं पदाधिकारियों ने सरकार के समक्ष अपनी 28 सूत्रीय मांगो को बिंदुवार बताते हुए पूरा करने की मांग की ताकि गांवो में सही बिकास हो । सरपंचों ने कहा कि ये सभी 28 मांगे गांव गरीब मजदूर और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।