ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

Big ब्रेकिंग न्यूज : पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, इटारसी के दोस्तों ने दिया था घटना को अंजाम

एसडीओपी कार्यालय में पुलिस ने पत्रकारों के सामने किया खुलासा

केके यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। नहर में डूबे युवक के शव मिलने के बाद शव में धारधार हथियार के निशान के बाद पुलिस जांच में जुट गई। सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के ग्राम इकलानी गांव के पास नहर में मिले शव मामले में आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना 12 जनवरी को इकलानी ग्राम के पास बड़ी नहर में एक अज्ञात शव के मिलने की सूचना थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को मिली। जिसमें शव को निकालकर शव पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट प्राप्त की तो यह पाया गया कि अज्ञात मृतक की धारदार हथियार से मारकर हत्या की गयी।

- Install Android App -

थाना सिवनी मालवा में पुलिस ने अपराध क्र0 20/2023 धारा 302, 201 भादवि की कायम किया गया। चुंकि मृतक भी अज्ञात था एवं आरोपी भी अज्ञात थे। यह तो केस सिवनी मालवा पुलिस के लिये अंधे कत्ल हत्या का होकर बहुत चुनौती पूर्ण था ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी सिवनी मालवा के निर्देशन में कार्यवाही शुरू की गयी। सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित करवायी गयी तो मृतक इटारसी के गरीबी लाईन मोहल्ला में रहने वाला शुभम उर्फ हनी परोची निवासी न्यू गरीबी लाईन इटारसी निकला जिसके परिजनों से तस्दीक कराकर अग्रिम विवेचना कार्यवाही में पूछताछ की गयी तो मृतक शुभम उर्फ हनी के दोस्तो पर शंका होने पर कई दोस्तो से पूछताछ की गयी तो एक दोस्त रोशन के व्दारा बताया गया कि घटना दिनांक 08 जनवरी को रात्रि 10-12 बजे आखरी बार मृतक शुभम उर्फ हनी, मुकेश तायडे व संतोष कुशवाह के साथ उनकी वैन में बैठा था तब मुकेश तायडे व संतोष कुशवाह दोनों को तलाश किया गया।

मुखबिर की सूचना पर मुकेश तायडे व संतोष कुशवाह को पकड़ा गया पूछताछ पर मुकेश तायडे व संतोष कुशवाह ने अपना जुर्म कबूल करते हत्या करना स्वीकार किया एवं बङी नहर ईटारसी में फेंकना बताया। तथा आरोपियों मुकेश तायडे व संतोष कुशवाह व्दारा मृतक शुभम उर्फ हनी की हत्या करने का कारण मृतक व्दारा अडी बाजी करना पैसो व शराब के लिये परेशान करना बताया।

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किये गये चाकू, गाड़ी व अन्य साक्ष्य जप्त किये गये। आरोपियों मुकेश तायडे व संतोष कुशवाह को गिरफ्तार किया गया न्यायालय पेश किया जावेंगा। इस कार्रवाई में सिवनी मालवा थाना प्रभारी जितेंद्र यादव और इटारसी थाना प्रभारी चौहान और पुलिस बल इटारसी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।