पुलिस ने जख्मी हुए सवारियों को देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
मकड़ाई समाचार सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बड़ा हदसा हो गया। यहां NH39 पर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 35 यात्री घायल हुए है, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए सवारियों को देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसा सिंगरौली जिले के देवसर तहसील अंतर्गत NH39 पर हुआ है। बस सीधी से देवसर आ रही थी, तभी बीच रास्ते में बस पलट गई। बस में दबे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, राहगीरो ने बचाव कार्य शुरू कर उन्हें बाहर निकाला। वहीं घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। घायलों को इलाज के लिए देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि एनएच 39 निर्माणाधीन है। इस कारण मार्ग में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते इस सड़क पर आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं इन गड्ढों के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।