BIG BREAKING HARDA : चलती ट्रेन में मानसिक विक्षिप्त युवती से गैंगरेप, टिमरनी-चारखेड़ा के पास की घटना
मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। भोपाल से इस वक्त की सबसे बड़ी और मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। मानसिक विक्षिप्त युवती से चलती ट्रेन में गैंगरेप हुआ है। ट्रेन नंबर 12629 यशवंतपुर- निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस में अबनॉर्मल युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। पैंट्री कार के स्टाफों ने पैंट्री कार के अंदर वारदात को अंजाम दिया। भोपाल GRP पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेंट्री कार मैनेजर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात कर पैंट्री कार स्टाफ के कुछ लोग अब भी फरार हैं।
बताया जा रहा है कि 12629 यशवंतपुर – निजामुद्दीन संपर्कक्रांति में रात 9.30 से 10:00 के बीच टिमरनी ओर चारखेड़ा के बीच पैंट्री कार में मानसिक विक्षिप्त युवती से पेंट्री कार मैनेजर सहित स्टाफ के लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात कर पैंट्री कार स्टाफ के कुछ लोग फरार हो गए। भोपाल GRP पुलिस ने पैंट्री कार स्टाफ यात्री सहित 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
पेंट्री कार मैनेजर झांसी से गिरफ्तार
पूरी वारदात में पेंट्री कार मैनेजर भी शामिल है। पेंट्री कार मैनेजर भी विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म किया था। आरोपी भूपेन्द्र तोमर को जीआरपी पुलिस ने झाँसी से गिरफ़्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फ़रार हो गया था। फ़ोटो दिखाकर भोपाल जीआरपी ने आरोपी की शिनाख्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया है