ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

Big Breaking Harda: 5 साल की मासूम को दो दरिंदो ने उठाकर जंगल ले जाकर किया मुंह काला, FIR दर्ज !

रहटगांव : हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव ने 5 साल की मासूम का अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को घर के आंगन में खेल रही पांच साल की मासूम से दो युवकों ने पीने के लिए पानी मांगा।

जब बालिका अपने घर से पानी लेकर बाहर आई तो दोनो आरोपियों ने मौका पाकर उसे अपने साथ जंगल में ले गए। जहां ले जाकर उसके साथ गलत काम किया गया। इस मामले में रहटगांव थाना पुलिस ने 363 का प्रकरण दर्जकर एक आरोपी को धर दबोचा युवक से पूछताछ चल रही है। वही एक अन्य की तलाश जारी है।

- Install Android App -

परिजनों ने बालिका की गांव में तलाश की , नहीं मिलने पर थाने आकर बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट  दर्ज कराई । पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 363 का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सोमवार सुबह बालिका को उसके गांव के पास के नाले के पास छोड़कर भाग गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए।

हरदा एसपी ने  एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। वही रात भर से गायब रही बालिका का आज जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बालिका के साथ हुई घटना के बाद परिजन भयभीत है।