खंडवा / खालवा : खालवा थाना क्षेत्र के गारबेड़ी से गुरुवार रात को एक युवक दो नाबालिग रिश्तेदारों को लेकर सैर करने के लिए बाइक से निकले थे। बाइक की रफ्तार तेज थी। बाइक सामने से आ रही बैल-गाड़ी में भिड़ गई। जिसमें दो नाबालिगों ने दम तोड़ दिया। जबकि, एक गंभीर घायल हो गया। खालवा पुलिस के अनुसार गुरुवार रात गारबेड़ी गांव में रहने वाले अविनाश पिता मुंशी (15), सुमित पिता अशोक पालवी (13) और रावेद पिता कालूराम (20) बाइक लेकर घूमने निकले थे। बाइक रफ्तार में थी।
मौजवाड़ी टावर के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बैल-गाड़ी में भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। तीनों के सिर में चोट आई थी। हादसे में अविनाश व सुमित की मौत हो गई । जबकि रावेद की हालत नाजुक है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।