सिवनी : सोमवार मंगलवार की रात को सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत वायपास पर देर रात तीन ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे छपारा वायपास के मोड़ पर दो ट्रक की आमने-सामने की भिडंत हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहा ट्रक भी पीछे से भिड़ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वही जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची छपारा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां एक चालक की मौत हो गई। हादसे में मृत और घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हुई है। घटना कर बाद तीनों ट्रकों को किनारे कर आवागमन शुरू कर दिया गया है।