भोपाल : गुरुवार-शुक्रवार की रात राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में लिंक रोड नंबर एक पर दर्दनाक हादसा हो गया। रेडक्रास अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार कार ब्रेकर पर उछलने के बाद पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एमपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं।
ब्रेकिंग